सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सीआरपीएफ 197वीं बटालियन के रोवाम रिजर्व पुलिस बल द्वारा झारखंड तथा उड़ीसा सीमा पर स्थित सारंडा के अति नक्सल प्रभावित सलाई गांव में ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 197वीं बटालियन के समादेष्टा (टू वाई सी) प्रवेश कुमार जोहरी के दिशा निर्देशन में सहायक समादेष्टा सुरेंद्र बेनीवाल एवं समस्त जवानों तथा गुवा थाना के एसआई परेश रजवार द्वारा सलाई गांव के ग्रामीणो के बीच बारिश का मौसम आने के पूर्व तारपोलिन शीट 60×40 फीट, रोशनी के लिए सोलर लालटेन सिस्टम, कृषि करने के लिए कृषि योग्य खीरा, कुकुंबर, भिंडी, चौराई इत्यादि प्रकार का बीज तथा कंपोस्ट खाद दिया गया।
जिससे ग्रामीण खेती कर एवं सब्जी का उत्पादन कर अपना भरण पोषण कर सके। साथ ही खेती कर खेत में उपजे सब्जियों को बाजार में बिक्री कर आमदनी प्राप्त कर अपना जीवन शैली में सुधार कर सके।
इस कार्य के द्वारा ग्रामीणों में सीआरपीएफ के प्रति विश्वास बढ़ाने तथा सहयोग करने का भाव प्रकट किया गया। साथ हीं भविष्य में किसी भी प्रकार का जरूरत पड़ने पर सहयोग का आश्वासन ग्रामीणों को दी गई। सीआरपीएफ के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर सलाई गांव के ग्रामीण रहिवासियों में हर्ष देखा गया।
96 total views, 2 views today