मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही-विमला प्रसाद
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब करगली में 20 अप्रैल को दिव्यांगजनों के बीच वैशाखी एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो एवं करगली क्षेत्र में सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद की घर्म पत्नी सह अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा विमला प्रसाद ने पूरी टीम के साथ बीएंडके क्षेत्र का दौरा किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा ने जरीडीह पश्चिमी पंचायत का दौरा किया और वहां किए जा रहे कार्यों के लिए मुखिया कंचन देवी की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अर्पिता महिला मंडल द्वारा सैनिटरी पद मशीन के रॉ मैटेरियल की खरीदारी हेतु 70 हजार की सहायता राशि प्रदान की। मौके पर तकनीकी निदेशक की पत्नी नीलू प्रसाद एवं कनिका महिला समिति बोकारो एवं करगली क्षेत्र की अध्यक्षा चंद्रकला राव भी उपस्थित थी।
इसके उपरांत समिति के सदस्यों ने ऑफिसर्स क्लब करगली में दिव्यांगजनों के बीच 8 वैशाखी तथा 2 व्हील चेयर का वितरण किया। इस अवसर पर विमला प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।
110 total views, 1 views today