गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाएंगी प्याऊ-अर्चना अग्रवाल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रचंड गर्मी में राहगीरों के सूखे कंठ की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म और पुण्य नहीं। यह कहना था भाव्या महिला समिति ढोरी की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल का।
बोकारो जिला के हद में अपना बाजार फुसरो के सामने अर्पिता महिला समिति रांची के मार्गदर्शन में भाव्या महिला समिति ढोरी द्वारा गर्मी की पहली प्याऊ का उद्घाटन भव्या महिला समिति अध्यक्षा ने 19 अप्रैल को राहगीरों को पानी पिलाकर की।
प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। प्यास के कारण न जाने कितने इंसान व् जीव, जंतु, पंक्षी जान तक गंवा बैठते हैं। प्रचंड गर्मी के कारण बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने को कई स्थानों पर भी प्याऊ लगाई जाएंगी।
इस अवसर पर समिति के अनिता सिंह, दीपा सिंह, श्वेता गुप्ता, सिम्मी सिंह, अर्चना सिंह, रुनू मुजूमदार, सीता साहू, पूनम झा, मंजू लता यूके, आलो मिश्रा, मनीषा शर्मा, संत सिंह, प्रमोद सिंह, वैभव चौरसिया, सुशांत राईका, रोहित मित्तल, संतोष भगत, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, उमाशंकर महतो, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सीसीएल ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके आदि उपस्थित थे।
162 total views, 1 views today