प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर आगामी 22 अप्रैल को मनाया जाना है। इस त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर 19 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना के सम्मेलन कक्ष में थाना प्रभारी विनय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
शांति समिति की बैठक में पेटरवार थाना प्रभारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शैलेंद्र कुमार चौरसिया, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, शांति समिति के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा आदि मंचासीन थे, जबकि दीर्घा में विभिन्न पंचायतो के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, मोमिन एक्शन कमिटी के पदाधिकारी, पूजा समिति के अध्यक्ष आदि की उपस्थिति में कहा गया कि आगामी ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाई जाय।
थाना प्रभारी विनय कुमार एवं बीडीओ चौरसिया ने कहा कि हुडदंगियो एवं शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर अंगवाली पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, बुंडू मुखिया निहारिका सुक्रिति, खेतको के भाजपा प्रतिनिधि सूरजमल नायक, दुर्गा सोरेन सहित पिछरी, चलकरी, खेतको, चरगी, ओरदाना सहित कई पंचायतों के मुखिया, पंसस व् पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
71 total views, 2 views today