राज्यपाल के काफिले की अग्निशमन वाहन टेम्पू से टकराकर पलटी

घटना में तीन अग्नि शमन कर्मी व् चार ऑटो सवार सहित सात जख्मी

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर/सोनपुर। वैशाली जिला के हद में भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव के समीप 17 अप्रैल को पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिले में चल रहे एक अग्निशमन वाहन डिवाइडर से टकराकर पलटने से सात सवार जख्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अग्निशमन वाहन डिवाइडर से टकराने के बाद टेम्पू को ठोकर मारते हुए पलट गयी, जिसमें तीन अग्निशमन कर्मी एवं चार ऑटो सवार घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार राज्यपाल के काफिले में सबसे पीछे चल रहे दुर्घटनाग्रस्त अग्निशमन वाहन डिवाइडर के दूसरे लेन में जा रहे ऑटो से टकरा गयी थी। इस दुर्घटना के बाद से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने सड़क जाम को शीघ्र मुक्त करा लिया।

जानकारी के अनुसार घटना के बाद आसपास के रहिवासियों की भीड़ जुट गई। स्थानीय रहिवासियों ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। घायलों को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अग्निशमन वाहन की टक्कर के बाद ऑटो का शीशा चकनाचूर हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पटना से मुजफ्फरपूर जा रहे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के काफिले के पीछे दमकल की गाड़ी चल रही थी। हालांकि चल रहे कारकेट मे किसी भी सुरक्षा कर्मी को कुछ नही हुआ है।

काफिले में शामिल दमकल कर्मी सुधीर कुमार (35 वर्ष) बमबम सिंह (50 वर्ष), दमकल चालक आदर्श कुमार (28 वर्ष) घायल हुए हैं, जबकि ऑटो सवार सत्यनारायण पासवान (60 वर्ष), संजय सहनी (38 वर्ष), बंधना कुमारी (18 वर्ष) और संतोष पासवान (34 वर्ष) शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है।

इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार के राज्यपाल के मुजफ्फरपुर जाने के कारकेट में शामिल दमकल गाड़ी एनएच 22 पर भगवानपुर रतनपुरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचकर दमकल कर्मी जवान को भगवानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहा डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें दो जवान को सदर अस्पताल मे इलाज चल रहा है। जबकि एक जवान बमबम सिंह को पटना रेफर किया गया है।

 174 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *