प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। शिवम स्टील ग्रुप के गिरिडीह जिला के हद में उदनाबाद रोड स्थित सत्यम प्लांट में 17 अप्रैल को भीषण आग लग गई। घटना में चार मजदूर झुलस कर घायल हो गए। जिनमें से दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायलों में 3 का इलाज फिलहाल विश्वनाथ नर्सिंग होम में चल रहा है। वहीं एक को बोकारो रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि लेडल पलटने के बाद फैक्ट्री में आग लगी, जिसमें चार मजदूर झुलस गए। घायलों में उदनाबाद के उमेश भारती, श्रीरामपुर के छोटू यादव और अनिल गुप्ता व बिहार के रहने वाले बबलू यादव शामिल है।
घटना के बाद काफी संख्या में फैक्ट्री कर्मी व स्थानीय रहिवासी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल फैक्ट्री में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
173 total views, 1 views today