प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में सक्रिय शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की 16 अप्रैल को आयोजित बैठक में आमंत्रित प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। बैठक में प्रतिनिधियों ने अपनी ओर से ट्रस्ट को हर संभव मदद किए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जलसहिया प्रतिनिधि राम बिलास रजवार ने तत्काल दो सीलिंग फैन एवं लक्ष्मण मिश्रा ने फर्नीचर आदि उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया। मौके पर नरेश कपरदार, डेगेश्वरी देवी, लोचन रजवार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
इसके पूर्व शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट चलकरी शाखा की बैठक स्थानीय अंसारी टोला में जूही प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में संगठनात्मक एकता पर बल दिया गया। यहां मो. नेजाम अंसारी, साहिल, कमेरून, काजल, प्यासी, अजमेरून निशा, भागीरथ केवट, जगेश्वर महली, दिलजान, रतनी, मुख्तार अंसारी सहित 45 सदस्यगण उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today