जाप नेता ने मृतक की बेटी की शादी और बेटे की पढ़ाई का लिया जिम्मा
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। जनाधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की हत्या मामले में सरकार से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए स्पीडी ट्रायल कराने व मृतक के परिजन को 50 लाख मुआवजे की मांग की है।
जाप नेता यादव 15 अप्रैल को मृतक राकेश पासवान के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देने के बाद बोल रहे थे। जब पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ मृतक दलित नेता के घर पहुंचे तो परिजनों ने बताया कि हत्यारों ने हत्या करते समय का वीडियो भी बनाया था।
यह जानकर पप्पू यादव भी हतप्रभ रह गए। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ने का इससे बड़ा संकेत और क्या हो सकता है? पुलिस के हौसले से कहीं अधिक भारी पड़ रहा है अपराधियों की करतूत। यह भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की हत्या के मामले में स्प्ष्ट नजर आ रहा है।
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जब लालगंज के पचदमीया गांव गए जहां अपराधियों ने राकेश पासवान की हत्या कर दी थी। अपराधियों ने वीडियो बनाते समय पूरे परिवार को भी मारने की धमकी दी। यह उनके परिजनों का कहना है। यादव ने मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए सरकार से स्पीडी ट्रायल के जरिए कार्रवाई के साथ 50 लाख रुपया की मुआवजे की मांग की।
जाप नेता ने बिहार के उप मुख्यमंत्री से भी इस मामले में बातचीत कर अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही। खुद उन्होंने पार्टी की ओर से उनके परिजनों को 25 हजार रुपय की तत्काल आर्थिक मदद की और उनकी बेटी की शादी व बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की भी घोषणा की।
यादव ने वैशाली एसपी से मौके पर फोन से बात कर घटना की जानकारी ली और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल करने की बात कही। उन्होंने मृतक के परिजनों की सुरक्षा की बात कही।
उन्होंने कहा कि जब- जब जानवर पागल हो जाता है तो उसे मार दिया जाता है। उसी तरह इन अपराधियों को फांसी होनी चाहिए। इनका जगह श्मशान है। मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव पिंटू यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल पासवान, टंटु राजपूत, जिलाध्यक्ष चितरंजन यादव, युवा जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, सुजीत कुमार भोला आदि उपस्थित थे।
123 total views, 2 views today