प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाना हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के काली घाट पर गंडक नहीं में 15 अप्रैल को अहले सुबह एक 15 वर्षीय छात्र की डुबकर मौत हो गई।शव के मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया।
मृतक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय छात्र आयुष कुमार के रूप मे हुई है। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। वह महुआ थाने के फूलेर गांव के पवन कुमार का पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल की अहले सुबह मृतक अपने ननिहाल हाजीपुर मस्जिद चौक से करीब 4 बजे ममेरे भाई सहित चार दोस्तों के संग सोनपुर काली घाट के निकट गंडक नदी में स्नान के दौरान ज्यादा गहरे पानी में चला गया। साथ में आए बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर नाविकों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया। परन्तु शव नहीं मिला।
घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे। इस बीच स्थानीय रहिवासियों ने घटना की सूचना हरिहरनाथ ओपी पुलिस को दी। इसके उपरांत इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गयी। करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ पहुची और शव को खोजने लगी।
इसी बीच सबलपुर संगम के पास कुछ मछुआरे मछली मार रहे थे। उनके मछली मारने वाले जाल में शव फंस गया। एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने पर मछुआरों ने उन्हें शव सौंप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
111 total views, 2 views today