प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर थाने के हाजीपुर- मुजफ़रपुर राष्ट्रीय राज मार्ग- 22 पर रामाशीष चौक ओवर ब्रिज पर 14 अप्रैल को एक ट्रक के ठोकर से बीच सड़क पर कार पलट गयी। कार में सवार स्टेट बैंककर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना के समय घटना स्थल पर अफरा- तफरी मच गयी थी। ट्रक की ठोकर से उक्त कार फिल्मी स्टाइल में सड़क पर इस तरह पलट गयी कि उसका चारो चक्का ऊपर हो गया।
उक्त कार में गोरौल स्टेट बैंक कर्मी एवं रामदासपुर निवासी शिवशंकर चौधरी के पुत्र पंकज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ अपनी कार डिजायर BR31AK/O987 से गोरौल से पटना वाटर- पार्क घूमने जा रहे थे कि पीछे से ट्रक क्रमांक UP75AT/3142 ने असंतुलित होकर कार मे जोर दार टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर मे टकरा कर बीच सड़क पर पलट गया। कार का चारो चक्का ऊपर हो गया।
घटना के बाद उक्त सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने ही कार में दबे लोगों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला। सभी सवार सुरक्षित हैं।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई रामबाबू सिंह दुर्घटनाग्रस्त कार एवं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक से कूद कर भागने मे सफल रहा। दुर्घटना के कारण सड़क मार्ग कई घंटे अवरूद्ध रहा।
181 total views, 2 views today