ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सामाजिक समरसता दिवस पर गिरिडीह जिला के हद में बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी एवं झूपर महतो ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर अभय सिंह, अरुणिमा राज, अनुष्का सिंह, राहुल कुमार, अंकिता कुमारी, रक्षिता कुमारी ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस संबंध में प्रधानाचार्य ने बताया कि आज के दिन उस महान विभूति का जन्म हुआ है, जिन्होंने भारत को अपना संविधान दिया है। अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति-व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया।
यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। वही विद्यालय में बरगंडा संकुल के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक संकुल संयोजक सह सचिव सी ए राकेश कुमार के सानिध्य में संपन्न हुआ।
बैठक में विद्यालयों के प्रधानाचार्य से वार्षिक बजट, आगामी कार्य योजना, नवीन नामांकन आदि विषयों पर जानकारी ली गई। बैठक में प्रधानाचार्य विनोद पांडेय, जीतन पंडित, प्रमोद कुमार गुप्ता, श्यामसुंदर पंडित आदि उपस्थित हुए।
230 total views, 1 views today