ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय परिसर में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती समारोह मनाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की गई।
प्राचार्य ने कहा कि बाबा साहब एक सच्चे राष्ट्रभक्त के साथ-साथ भारतीय संविधान के निर्माता भी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि मैं सर्वप्रथम भारतीय हूं। बाबा साहब ने देश में फैले सामाजिक असमानता एवं बुराइयों को दूर करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया ताकि भविष्य में समाज में असमानता ना रहे।
प्रोफ़ेसर धनंजय रविदास ने कहा कि बाबा साहब का मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का अनुसरण करने पर ही हम देशवासियों को एक सच्ची दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर महावीर यादव, प्रोफेसर प्रेम सागर प्रसाद, प्रोफेसर रावण मांझी, प्रोफेसर कालीचरण महतो ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यालय कर्मी शंकर सिंह, विनय कुमार यादव, नागेश्वर गोप, अभिषेक कुमार, मुन्ना लाल सोनी, सुनील कुमार, रंजीत मिर्धा सहित महाविधालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
133 total views, 2 views today