सीसीएल सीकेस का मासिक सह परिचयात्मक बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ का मासिक सह परिचयात्मक बैठक 13 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता व् धन्यवाद ज्ञापन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने किया।

आयोजित मासिक सह परिचयात्मक बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में सीसीएल सीकेएस उपाध्यक्ष विशाल कुमार, दिलीप कुमार, संयुक्त महामंत्री निर्गुण, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेस आदि मौजूद थे।

बैठक में मुख्य अतिथि सीसीएल सीकेएस उपाध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि हमें तन, मन, धन तीनों को लगाते हुए कार्य करना है। पुराने साथियों को मिला जुला कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यूनिट को मजबूत करके ही हम सदस्य संख्या बल बढ़ाने एवं क्षेत्र को मजबूत कर सकते हैं। हमें हमेशा प्रबंधन के साथ बैठकर वार्ता करनी चाहिए।

उन्होंने प्रत्येक यूनिट से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर बैठक करने पर भी बल दिया। कहा कि अभी जो सदस्यता शुल्क ₹600 किया गया है उसके लिए हमें मजदूरों के बीच जाकर काम करने की जरूरत है। उनके विश्वास को जितना होगा। सीसीएल सीकेएस के संयुक्त महामंत्री ढोरी क्षेत्र एवं हजारीबाग के प्रभारी निर्गुण महतो ने कहा कि हम सबो को सकारात्मक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।

नकारात्मकता का त्याग करना होगा। यूनियन के पदाधिकारियों को प्रबंधन के साथ वार्ता एवं पत्राचार करने की बातें कही। जबकि संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल ने कहा कि पूर्व में हमारी यूनियन सीसीएल में कथारा क्षेत्र की सदस्य संख्या नंबर दो के पोजीशन में रहा है।

आशा है कि हम सब फिर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सदस्य संख्या को पूरे जोर-शोर से बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
यूनियन के वरीय सदस्य विजयानंद प्रसाद ने कहा कि एक समय था कि जब वे कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव थे। तब कथारा क्षेत्र पूरे सीरियल हस्तर पर सदस्यता के मामले में नंबर दो पर था।

आज वही स्थिति बनाने की जरूरत है। इस कार्य में सभी को मिलजुल कर भागीदारी निभाने की जरूरत है। सीसीएल उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आपस में हम सभी को वैमनस्यता की भावना नहीं रखनी चाहिए। सभी को टीम वर्क के तहत काम करने की जरूरत है।

क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने कहा कि यह समय आपस में मनमुटाव करने का नहीं है। यही कारण है कि आज दूसरा संगठन सदस्यता के मामले में हमसे आगे बढ़ता जा रहा है। हमें भी बढ़-चढ़कर कामगारों के हितों की रक्षा करने की जरूरत है। तभी हमारा यूनियन अपनी पुरानी स्थिति को प्राप्त कर सकेगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत कुमार महतो, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, महाप्रबंधक कार्यालय शाखा सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कथारा शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय आदि ने भी यूनियन को बेहतर बनाने को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुदामा कुमार, बिजय यादव, चंद्रमा यादव, बासुदेव मंडल, रतीलाल मोदी, भोला महतो, यदुनाथ गोप, निरंजन आदि उपस्थित थे ।

 142 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *