प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला के हद में बिदुपुर बाजार स्थित मां उषा कांप्लेक्स स्थित माइक्रो रंजन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में 13 अप्रैल को भीषण आग लग गयी। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस घटना में लाखो की क्षति होने के अनुमान है।
जानकारी के अनुसार निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्यालय में अगलगी की सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग के जिला कमांडेंट भी घटनास्थल पर पहुंचे। महनार एवं महुआ से दमकल वाहन मंगाया गया। समय रहते वहां कार्यरत सभी छह मजदूरों की जान बचा ली गई
सभी मजदूर दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जख्मी मजदूर को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया हैं। घटनास्थल पर बिदुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मवीर महतो, एस.आई रमाशंकर साह, पी एस आई मुकेश कुमार, शिखा रानी सहित सशस्त्र बलों के जवान एवं अग्निशमन विभागकर्मी मौजूद थे।
चौंर में गेहूं के खेत में लगी आग
एक अन्य जानकारी के अनुसार सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के बस्ती जलाल चौंर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। जिससे लाखों रुपए मूल्य के खेत में लगे गेहूं की फसल जल गयी। घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम अगलगी स्थल का दौरा कर क्षति का आकलन करने में जुटे हैं।
124 total views, 1 views today