अवैध कार वाशिंग सेंटरों को पानी कटौती का कोई असर नहीं !

30 अप्रैल तक जारी रहेगा मुंबई, ठाणे में 15 प्रतिशत पानी कटौती

मुश्ताक खान/मुंबई। मनपा के दोहरे रवैये से मुंबईकरों में गुस्सा देखा जा रहा है। मनपा द्वारा शहर व उप नगरों में 15 प्रतिशत पेय जल कटौती करने का फरमान और निकाय अधिकारियों का सहयोग करने की अपील मुंबईकरों को हजम नहीं हो रहा है। क्योंकि मनपा के जलापूर्ति विभाग के अधिकारीयों के सहयोग से शहर व उप नगरों में अवैध रूप से हजारों कार वाशिंग सेंटरों को चलाया जा रहा है।

मनपा द्वारा 31 मार्च से 30 अप्रैल तक पूरी मुंबई और ठाणे में 15 प्रतिशत पानी कटौती का फरमान जारी किया गया है। इस दौरान मुंबई में मनपा का डिजास्टर कंट्रोल ने सभी लोगों से अपील किया है कि वे अगले कुछ दिनों तक कम से कम पानी का इस्तेमाल करें और निकाय अधिकारियों का सहयोग करें। क्योंकि लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, लीकेज की मरम्मति का काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और मुंबई में मौसम का मिजाज चौंकाने वाला है। बेतहाश गर्मी ने मुंबईकरों को परेशान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ मनपा द्वारा शहर व उप नगरों में पेय जल में कटौती कर मुंबईकरों के विरोध में और इजाफा किया है।

मनपा द्वारा जलापूर्ति विभाग के अधिकारीयों का सहयोग करने की अपील की जा रही है, जिसका लाभ उठा कर जलापूर्ति विभाग के अधिकारी और अभियंताओं द्वारा शहर व उप नगरों में अवैध रूप से हजारों कार वाशिंग सेंटरों को चलवाया जा रहा है। पानी कटौती का कोई असर अवैध रूप से चल रहे कार वाशिंग सेंटरों पर नहीं है। क्योंकि अवैध कार वाशिंग सेंटरों को भरपूर पानी मिल रहा है।

मनपा के उक्त फरमान में कहा गया है कि ठाणे में वॉटर टनल के लीकेज के कारण करीब पांच महीने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था। लिहाजा उस लीकेज की मरम्मति के लिए 31 मार्च से 30 अप्रैल तक पूरे मुंबई में 15 फीसदी पानी की कटौती होगी।

मनपा हाइड्रोलिक डिपार्टमेंट (Manpa Hydraulic Department) के अधिकारी के मुताबिक, मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली वॉटर टनल में ठाणे में बोरवेल की खुदाई के दौरान लीकेज हो गया। इस लीकेज को बनाने में करीब एक माह लग सकता है। इसलिए मुंबई शहर, पूर्वी उपनगर और पश्चिम उपनगर में इस दौरान 15 फीसदी पानी की कटौती रहेगी।

साथ ही ठाणे शहर में भी यह कटौती लागू होगी। मनपा के अधिकारी ने बताया कि मुंबई शहर और उपनगरों को आपूर्ति किए जाने वाले कुल पानी का लगभग 65 फीसदी पानी भांडुप वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से किया जाता है। इस प्लांट को 75 प्रतिशत जलापूर्ति 5,500 मिमी व्यास की 15 किमी लंबी वॉटर टनल के माध्यम से होती है।

 198 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *