अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सोनपुर अंचल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह ने अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में घटी अगलगी की घटनाओं का 11 अप्रैल को स्थल निरीक्षण कर आकलन किया। उन्होंने कई अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत स्वरुप चेक प्रदान किया।
ज्ञात हो कि, अगलगी की घटनाएं प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। सोनपुर अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह ने अंचल क्षेत्र के रसूलपुर सहित अगलगी प्रभावित विभिन्न ग्रामों में जाकर अगलगी में होने वाली क्षति का आकलन एवं निरीक्षण करने के दौरान पीड़ित परिवारों से बातचीत भी की।
उन्होंने सोनपुर अंचल के हद में नवडीहा, रसूलपुर, नयागांव, शेख डुमरी आदि गांवों का जायजा लिया। पीड़ित रहिवासियों ने अंचल अधिकारी को बताया कि अगलगी की घटना से उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया। अब उनके पास न तो रहने के लिए छत है और न हीं खाने के लिए दो जून की रोटी तथा पहनने के लिए कपड़े।
इस संबंध में अंचल अधिकारी ने कहा कि तत्काल राहत देने का जो नियम है उसमें कोताही नही बरती जायेगी। नियमानुकूल सहायता कार्य चल रहा है। सभी प्रभावितो को सरकार द्वारा आवश्यक सामग्री मुहैया करायी जायेगी।
मालूम हो कि, विगत दिनों सोनपुर के विभिन्न गांवों में हुई अगलगी की घटना के बाद सीओ विश्वजीत कुमार सिंह ने क्षति का आकलन किया। उन्होंने निरिक्षण के क्रम में नयागांव, रसूलपुर के अग्नि कांड पीड़ित हरेंद्र राय को 9 हजार 800 रुपये का चेक सौंपा।
186 total views, 2 views today