एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय से सटे चास स्थित के. एम. (कृष्ण मुरारी) मेमोरियल अस्पताल में 11 अप्रैल को कोविड के बढ़ते प्रकोप को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल में अस्पताल कर्मियों की सक्रियता बेहतर रहा। उक्त जानकारी के. एम. मेमोरियल अस्पताल के महाप्रबंधक बीएन बनर्जी ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त मॉक ड्रिल केंद्र सरकार के आदेशानुसार तथा बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि मॉक ड्रिल के तहत मरीज के आगमन के साथ ही कोविड-19 टीम जिसमें चिकित्सक, सहायक, नर्स सहित अस्पताल कर्मी सतर्क हो गए तथा मरीज के परिजनों से पूछताछ के पश्चात सक्रियता पूर्वक मरीज का इलाज प्रारंभ कर दिया।
महाप्रबंधक बनर्जी के अनुसार मॉक ड्रिल में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ एच के सिंह, सहायक एमपी सिंहा के अलावा नर्स पिंकी कुमारी, मीना, हेमलता, तकनीशियन सरजू सोनार, हाउसकीपर राजाराम, बबलू, समीर पांडेय, सुस्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार, संजीव मुखर्जी, एंबुलेंस चालक लालजी गोप, कोविड मरीज के रूप में अमित कुमार शामिल थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि जब से देश में कोविड का प्रकोप प्रारंभ हुआ है, चाहे वह पहले फेज का हो या दूसरे फेज का। के. एम. मेमोरियल इस दिशा में बढ़ चढ़कर मरीजों की सेवा करती रही है।
हालांकि, इस दौरान काफी सावधानियों के बावजूद लगभग आधा दर्जन कोरोना पीड़ित मरीज असमय काल के गाल में समा गए, जिसका अस्पताल प्रबंधन को काफी दु:ख है। उक्त मॉक ड्रिल इसी की तैयारी को लेकर किया गया है, ताकि कोई मरीज की जान न जा सके।
134 total views, 2 views today