अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अनवरपुर गांधी आश्रम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 9 अप्रैल को असंगठित मजदूरों से संबंधित विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता राजू सिंह एवं पारा विधिक स्वयं सेवक कुमारी रीमा ने रहिवासियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि असंगठित क्षेत्र में मुख्यतः स्व-नियोजित श्रमिकों, वेतन भोगी मजदूरों और संगठित क्षेत्र के वैसे कर्मचारी शामिल किए जाते हैं जो असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम-2008 की अनुसूची-।। में उल्लेखित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित किसी अधिनियम के तहत नही आते।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष सत्येन्द्र पांडेय तथा अपर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली देवेश कुमार के निर्देशानुसार यह जागरुकता कार्यक्रम किया गया।
असंगठित मजदूरों से संबंधित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता राजू सिंह व पारा विधिक स्वयं सेवक कुमारी रीमा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि असंगठित क्षेत्र में मुख्यतः स्व-नियोजित श्रमिकों, आदि।
वेतनभोगी मज़दूरों और संगठित क्षेत्र के उन कर्मचारियों को शामिल किया जाता है, जो असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम की अनुसूची-II में उल्लेखित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित किसी अधिनियम के तहत नहीं आते। उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ,-साथ आम नागरिक भी शामिल हुए।
जिनमें सन्नी कुमारी, पूनम राय, स्वाती द्विवेदी, संजु कुमारी, दिनेश कुमार दिनकर, जवाहर कुमार, तेजवान रजा, संजय कुमार, अजय कुमार दीप, मुकेश कुमार, मंगलम इत्यादि शामिल हैं।
164 total views, 1 views today