एसीपी सहित न्यास समिति सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 8 अप्रैल की संध्या मंदिर के स्वर्गीय महंत अवध किशोर गिरी को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर मंदिर न्यास समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एसीपी) अंजनी कुमार, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला सहित तमाम गणमान्य जनों ने स्व. गिरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. गिरी को हरिहरनाथ मंदिर का आधुनिक निर्माता बताते हुए कहा कि आज उन्हीं के आदर्शों का अनुकरण करते हुए न्यास समिति के वर्तमान अध्यक्ष व् बिहार के डीजीपी (सेवानिवृत) गुप्तेश्वर पांडेय (अब कथावाचक), सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह एवं न्यास समिति के तमाम सदस्यों द्वारा मंदिर विकास के लिए सतत प्रयास जारी है।
कहा गया कि स्व. महंत गिरी का मंदिर के चहुमुखी विकास का सपना साकार हो रहा है। मंदिर निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। वे हरिहरनाथ मंदिर के आखिरी महंत थे।
पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता न्यास समिति सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने की। वक्ताओं ने स्व. गिरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महंत स्व. गिरी हरिहरक्षेत्र व इस सुख्यात मंदिर के स्वाभिमान थे। मंदिर विकास के लिए उन्होंने जो कार्य शुरू किया वह आज भी अबाध गति से जारी है। हिन्दी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं के वे जानकार थे।
पुण्यतिथि समारोह में सोनपुर के एसीपी के अतिरिक्त मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, प्रो. चंद्रभूषण तिवारी, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह, बमबम बाबा, सदानंद पांडेय, विनय झा, मंगल प्रसाद, अरविंद सिंह, सत्येन्द्र शर्मा उर्फ सत्तन, विराट सोलंकी, सूरज कुमार, लालबाबू पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्व. गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
212 total views, 1 views today