प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। पवित्र माहे रमजान के जुम्मे की नमाज पूरे अकीदत के साथ गिरिडीह शहर और आसपास के इलाकों के तमाम मस्जिदों में अदा की गई।
इस मौके पर गिरिडीह के प्रमुख मस्जिद लाइन मस्जिद, भंडारीडीह मस्जिद, पचंबा मस्जिद, बरवाडीह, मुस्लिम बाजार, मोहनपुर, बकसीडीह सहित विभिन्न मस्जिदो में बड़ी संख्या में नमाजियों एवं रोजेदारों द्वारा पवित्र माहे रमजान की तीसरी जुम्मे की नमाज अदा की गई। जानकारी के अनुसार शारीरिक रूप से अस्वस्थ रोजेदारों ने अपने घर पर ही नियत समय पर जुम्मे की नमाज अदा की।
155 total views, 1 views today