एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविद्यालय (केबी कॉलेज) में 6 अप्रैल को शोक सभा का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ के. पी. सिन्हा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया है। यह राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
मौके पर प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो. साजन भारती, डॉ एके राय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, प्रो. पीपी कुशवाहा, प्रो. अमित कुमार रवि इत्यादि के अलावा कार्यालय कर्मी रवींद्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान, सदन राम, विक्रम सिंह, रवि प्रकाश यदुवेंदु, आदि।
मो.साजिद, सीएस मिश्रा, एससी झा, विमल कुमार, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम चौधरी, राजेश्वर सिंह, संतोष राम, ज्वेल कुजूर, कलावती देवी, सुसारी देवी, आशा देवी, भगन, बालेसर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
102 total views, 1 views today