सरकार को प्रतिमाह लग रहा है लाखो की चपत
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। जिला खनन विभाग की मिलीभगत से बोकारो जिला के हद में बांग्ला ईट भट्ठा धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध कारोबारी पर जिला उपायुक्त के सख्त निर्देश का कोई असर नहीं दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर, बगदा, गर्री, पोंडा, दान्तु आदि क्षेत्रों में इन दिनों सैकड़ो की संख्या में अवैध बंगला ईंट भट्ठा लगाया गया है। ईंट भट्ठा संचालक बेखौफ़ होकर बेरमो कोयलांचल में संचालित कोलिरियों से चोरी का कोयला खरीदकर ईंट भट्ठा लगा रहे हैं। जिससे एक ओर जहां क्षेत्र में प्रदूषण फैलता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार को प्रतिमाह लाखो रुपये राजस्व की हानि हो रही है।
बताया जाता है कि बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा इन अवैध ईंट भटठो के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन तथा खनन विभाग के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है। ज्ञात हो कि, कसमार प्रखंड में सैकड़ों अवैध तरीके से ईट भट्टा संचालित हो रहा है, जिससे सरकार को प्रत्येक माह लाखों रुपए के राजस्व की चोरी हो रही है।
213 total views, 2 views today