ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट (उपकारा) जेल का औचक निरीक्षण बीते 4 अप्रैल की रात अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा द्वारा किया गया। निरिक्षण के क्रम में किसी भी कैदी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की सूचना नहीं है।
जेल औचक निरीक्षण के बाद एसडीओ अनंत कुमार एवं एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने संयुक्त रूप से बताया कि जेल में छापामारी, तलाशी अभियान बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर किया गया।
अधिकारीद्वय ने बताया कि जेल में पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड सहित जेल परिसर का भी सघन तलाशी लिया गया। तलाशी में कहीं कुछ भी आपतिजनक सामान नहीं पाया गया।
निरीक्षण के समय उपरोक्त अधिकारियों के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, गोमियां सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, पेटरवार सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, आदि।
तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, आईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
176 total views, 2 views today