पुलिस की विशेष टीम ने सात अपराधिओं को किया गिरफ्तार

अपराधियों के पास से देशी कट्टा, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद

प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने जिला के हद में बिदुपुर थाने के दिलावरपुर हेमती के आम बगन में छापामारी कर सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 5 अवैध देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी बिदुपुर थाने के दिलावरपुर हेमती स्थित आम के बगीचे में एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। वैशाली एसपी मनीष ने संज्ञान लेते हुए 4 अप्रैल को सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को धर दबोचा।

इस संबंध में अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त गोपनीय सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस विशेष टीम ने बिदुपुर थाना के हद में दिलावरपुर हेमती स्थित आम के बगीचे में छापामारी कर कुल 7 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार, आदि।

जिन्दा गोली, नुकीला फाइटर चाकू एवं 2 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में बिदुपुर थाना में कांड क्रमांक- 215/23 भादवि की धारा-399/402/414/467/468/471/190 (बी) एवं 25(1बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये सभी खत्री ज्वेलर्स बिदुपुर को लूटने के लिए इक्ट्ठा हुए थे। इस लूट के बाद इन सभी के द्वारा पटना कुम्हरार में आभुषण ज्वेलर्स तथा दानापुर के एक ज्वेलरी दूकान, दानापुर से कुछ दूरी पर स्थित स्टेट बैंक को लूटने की योजना थी।

जिसकी रेकी भी अपराधियों द्वारा कर लिया गया था। इनका सरगना कौन है और इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है का पता किया जा रहा है एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी से कई बड़ी लूट की घटनाओं को विफल कर दिया गया है।

एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में बिदुपुर थाना पानापुर दिलावरपुर निवासी बिजेंद्र राम का 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, राघोपुर थाना (रुस्तमपुर ओपी) कर्मापुर निवासी सुरनाथ दास का 24 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र दास, गोरौल थाना (कटहरा ओपी) चकौलिया निवासी शंकर पासवान का 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार, आदि।

इसी थाना के हद में चपैठ निवासी हरेन्द्र कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार, सदर थाना हाजीपुर के इस्माईलपुर निवासी रामनाथ राम का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, बिदुपुर थाना चेचर चौक निवासी दीनानाथ सिंह का 21 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार उर्फ छोटू तथा बिदुपुर थाना पीरापुर निवासी अरबिंद सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार शामिल है।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *