अनपति देवी विद्या मंदिर में मनाई गयी महावीर जयंती
एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 4 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती मनाई गई।
इस दौरान शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के भैया मुन्ना कुमार एवं बहन रितिका कुमारी कक्षा दशम और आयुष कुमार कक्षा षष्ठ के साल भर के पिछले और चालू वित्तीय वर्ष के 52 हजार 950 रुपए का चेक सहित पठन-पाठन की संपूर्ण सामग्री प्राचार्य पंकज कुमार मिश्रा को उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय व जवाहर लाल यादव, शांति श्याम फाउंडेशन के विकास कुमार सिंह, विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह एवं वरीय सदस्य राम नरेश द्विवेदी, भाजपा नेता सुमित कुमार सिंह, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के सचिव धीरज पांडेय सहित विकास भदानी, आदि।
राहुल प्रताप सिंह, चंदन कुमार चौहान, राज कुमार सिंह आदि ने तीनों भैया बहनों को शिक्षण सामग्री प्रदान किया। इस नेक कार्य के लिए उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने प्रकाश कुमार सिंह को तहे दिल से साधुवाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिजा शंकर पांडेय, प्राचार्य पंकज कुमार मिश्रा और सचिव अमित कुमार सिंह ने भगवान महावीर के जीवन का विश्लेषण प्रस्तुत किया। साथ हीं भैया बहनों को भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। इन्हें शिक्षित बनाएं। बेहतर शिक्षा से समाज व देश का विकास संभव है। कहा गया कि गरीब बच्चों की शिक्षा में कोई रूकावट पैदा न हो, इसके लिए समाजसेवी शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह आगे आये है।
इसी तरह और समाजसेवीयों को आगे आने की जरूरत है। कहा गया कि गरीब बच्चे शिक्षण सामग्री के बिना शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रह पाएं। इस उद्देश्य से आज इनको सामग्री दी गई है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी एवं सभी भैया बहन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
130 total views, 2 views today