एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर रेप-हत्याकांड के खिलाफ बीते 27 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों को एसपी के आश्वासन के बाद एसडीओ तथा नगर थानाध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
रेप व् हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने, माले द्वारा थाना घेराव जुलूस पर शराब माफिया एवं गुंडों को जुटाकर हमला कराने के जिम्ममेवार उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने, आदि।
माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार को धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने समेत 7 सुत्री मांगों को लेकर बीते 27 मार्च से समस्तीपुर एसपी के समक्ष शुरू आमरण अनशन 4 अप्रैल को एसपी विनय तिवारी द्वारा एक महीने के अंदर सभी विंदुओं की जांच कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद एसपी के प्रतिनिधि के रूप में सरकारी बस पड़ाव स्थित अनशन स्थल पहुंचकर एसडीओ रवींद्र कुमार दीवाकर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, आदि।
नगर थानाध्यक्ष सीके गौरी के समक्ष पहले प्रत्येक विंदु पर कार्रवाई करने से संबंधित विस्तारपूर्वक कानून सम्मत बात रखकर पहले अनशनकारियों को आश्वस्त किया। फिर जुस पिलाकर अनशनकारी गंगा पासवान, बिरजू साह, सुधांशु प्रियदर्शी, फूलन देवी, श्याम कुमार, मो. शकुर, रीता देवी का आमरण अनशन समाप्त कराया।
मौके पर भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि कुछ मांगों पर 15 दिन के अंदर एवं कुछ मांगों पर एक महीने के अंदर कार्रवाई का ठोस आश्वासन एसपी द्वारा दिया गया है। यदि हमारी मांग पूरा करने में कोताही बरती जाएगी तो भाकपा माले द्वारा भ्रष्ट, शराब माफिया एवं गुंडों के संरक्षण पुलिस के खिलाफ पुनः आमरण अनशन समेत अन्य आंदोलन शुरू किया जाएगा।
103 total views, 2 views today