प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (क्योंझर)। जम्मू कश्मीर के भगवती नगर इंडोर स्टेडियम जम्मू में खेलो इंडिया सब-जूनियर वुशु राष्ट्रीय महिला लीग में बड़बिल की यूवा वूशु खिलाड़ी स्वेता रानी महंतो ने स्वर्ण पदक हासिल कर एक बार पुनः बड़बिल सहित पूरे उड़ीसा को गौरांवित किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 27 से 31 मार्च तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में ओडिशा से तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें स्वेता रानी महंतो ने 48 किग्रा वर्ग में क्रमशः तमिलनाडु, महाराष्ट्र और फाइनल में जम्मू कश्मीर के विरुद्ध मैच जीता।
विजेता स्वेता रानी महंतो को भारत सरकार की ओर से स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त प्रतियोगिता में ओड़िशा से तीन महिला खिलाड़ी के भाग लेने के क्रम में बड़बिल की मालिनी मुंडा 39 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में असम से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि बलांगीर की सुहानी गुरहांडी 27 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेने के क्रम में कोई सफलता नहीं दिला पायी।
बता दें कि, टीम कोच पंकज कुमार महंतो, टीम मैनेजर जुधिष्ठिर गुरहांडी के नेतृत्व में स्वेता रानी महंतो के वित्तीय और प्रशिक्षण को पूरी तरह से जेएसपी फाउंडेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर एवं क्योंझर जिला प्रशासन द्वारा समर्थित किया गया था।
स्वेता रानी सोयाबाली स्थित जिन्दल स्कूल में दसवीं की छात्रा है। मालिनी मुंडा बड़बिल म्युनिसिपल हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा है। स्वेता रानी महंतो द्वारा स्वर्ण पदक विजेता बनने से जिन्दल स्कूल सहित नगर के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
85 total views, 2 views today