उचित मुआवजा राशि नहीं देकर घरों को तोड़ने का लगाया आरोप
प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (क्योंझर)। केंदुझर जिला के हद में जोड़ा प्रखंड के बिलेईपदा में मुर्गा नाला निकट बस्ती में रहने वाले 22 परिवार के घरों पर प्रशासन ने 4 अप्रैल को बुलडोजर चलाया। कानपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर चरण नायक, प्रोजेक्ट तहसीलदार सहित 4 प्लाटून पुलिस की उपस्थिति में कानपुर बांध परियोजना के तहत प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम से स्थानीय रहिवासियों में असंतोष देखा जा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय प्रभावित परिवार के रहिवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बिना विस्थापित किए उचित मुआवजा नहीं देने पर बस्ती निवासी उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के क्रम में उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि बस्ती में रहने वाले को कम से कम दो महीने का समय सहित उचित मुआवजा एवं विस्थापित करने की बात कही थी।
इसके अतिरिक्त प्रॉजेक्ट डायरेक्टर चरण नायक ने 5 अप्रैल को मुआवजे की राशि देने और 16 अप्रैल से उच्छेद करने की सूचना दी थी। लेकिन प्रशासन द्वारा जल्दीबाजी से लिया गया फैसला के कारण बस्ती के 22 परिवार के सिर पर छत नहीं है। उनके घरों के सामान सड़कों पर बिखरे पड़े हैं।
277 total views, 3 views today