ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में बारासोली मोड़ के बुद्धा नगर स्थित एशियन कान्वेंट स्कूल में नए सत्र में नामांकित बच्चों का स्वागत व मिलन समारोह सह सरहुल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत संबोधन के साथ वृक्षारोपण एवं स्वागतम् गान के साथ किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने माल्यार्पण कर और शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
अतिथि के रूप में विद्यालय निदेशक तारकेश्वर प्रसाद वर्मा एवं मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा, करणपुरा पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व कांग्रेस जिला प्रवक्ता कैलाश कुमार, वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान, सोनबाद पंचायत के पूर्व उप मुखिया गोपाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक तारकेश्वर प्रसाद वर्मा ने काफी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है इस क्षेत्र में शिक्षा की नई आयाम स्थापित किया जा सके। इसी उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि समय समय पर विद्यालय में कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चों में प्राकृतिक एवं पर्यावरण विज्ञान का संवर्धन हो सके।
मुख्य अतिथि दिलीप वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कान्वेंट स्कूल की परिकल्पना के साथ इंग्लिश मीडियम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना विद्यालय के निदेशक की बेहतर सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इतने कम समय में विद्यालय ने एक अच्छी मुकाम हासिल किया है।
विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से बेहतर नृत्य कला प्रदर्शन किया है। जिससे पता चलता है कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कला, संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही है।
जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही सस्ती फीस संरचना के साथ इस क्षेत्र में शिक्षा प्रदान कर रही है।
इस क्षेत्र के अभिभावकों को सस्ती फीस संरचना के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ अपने बच्चों को प्रदान करवाना चाहिए। इनके अलावा कैलाश कुमार, अरविंद बायो क्लास के डायरेक्टर अरविंद कुमार, गोपाल वर्मा आदि ने अपनी बातों को रखा।
मंच संचालन विद्यालय के सहायक निदेशक अनंग राज, शिक्षिका आंचल पांडेय ने किया। कार्यक्रम सहयोगी के रुप में सचिव सह विद्यालय संस्थापक सदस्य सुनील कुमार, नृत्य शिक्षिका रेशमा यादव, शिक्षिका सोनी कुमारी, खुशबू वर्मा, डोली कुमारी, खुशबू कुमारी, बबीता कुमारी आदि का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम समापन विद्यालय प्राचार्य ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
186 total views, 2 views today