8 दिनों से चल रहा आमरण अनशन आंदोलन की सुधी नहीं ले रहा जिला प्रशासन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर में बीते दिनों हुई दुष्कर्म व् हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने, पूसा के माले सचिव अमित कुमार को धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के 7 कार्यकर्ता क्रमशः गंगा पासवान, बिरजू साह, सुधांशु प्रियदर्शी, आदि।
दिवंगत पीड़िता की मां, उसके पुत्र श्याम कुमार, मो. सकुर, रीता देवी द्वारा समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष बीते 27 मार्च से शुरू आमरण अनशन 3 मार्च को 8वें दिन भी जारी रहा।
प्रशासनिक बेरुखी के कारण अनशनकारियों की स्थिति नाजुक है। चिकित्सक लगातार सलाईन चढ़ाकर अनशनकारियों पर सघन निगरानी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गंगा पासवान, फूलन देवी, रीता देवी एवं दिव्यांग अनशनकारी श्याम कुमार की स्थिति चिंताजनक है। इन्हें सिने में दर्द, सिर चकराने एवं कमजोरी आदि से संबंधित परेशानी है।
अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति एवं जिला प्रशासन की बेरुखी से आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल पर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, जयंत कुमार आदि ने संबोधित करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी।
इसे लेकर 3 अप्रैल की संध्या मालगोदाम चौक से मशाल जुलूस निकाला गया। साथ हीं 4 अप्रैल को 9 बजे सुबह से मालगोदाम चौक से कई जत्थों में बंदी जुलूस निकालने की घोषणा की गई।
294 total views, 2 views today