गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह के नेतृत्व में वैशाली के जिलाधिकारी कार्यालय में 3 अप्रैल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर चल रहे पूर्व सैनिकों के आंदोलन के समर्थन में भारत के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र पूर्व सैनिक संघ प्रतिनिधिमंडल ने डीएम कार्यालय को समर्पित किया। मांग पत्र की प्रतिलिपि भारत के प्रधानमंत्र, रक्षा मंत्री तथा राज्य के राज्यपाल को भी भेजी गई है।
मांग पत्र में शामिल प्रमुख मुद्दों में ओआरओपी -2 मे अधिकारियों के मुकाबले जवानों के कम पेंशन बढ़ोतरी को दूर किया करने, विधवा पेंशन बढ़ाने, सातवें वेतन आयोग के विसंगतियों को दूर करने, सभी रैंक के लिए एक तरह का मिलिट्री सर्विस पे करने, विकलांगता पेंशन का दर एक करने, आदि।
भारतीय थल सेना में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे सहायक बटमैन प्रथा को खत्म किया करने, अंग्रेजों के जमाने के बनाए गये सेना के कानूनों को आजाद भारत में समीक्षा करने, रिजर्व पेंशनरों को सम्मानजनक पेंशन देने, पूर्व सैनिकों के साथ राजकीय कार्यालय में सम्मानजनक व्यवहार करने, आदि।
प्रत्येक जिला में पूर्व सैनिक तथा उनके विधवाओं का समस्या हल करने के लिए अनुश्रवण कमेटी का गठन करने, सभी सैनिकों को ओआरओपी दो का लाभ दिया जाए, शहीदों के स्मारक बनाने तथा उनके देखरेख के लिए एक राजकीय नीति बनाई जाए शामिल है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से यह भी मांग की गई कि जंतर मंतर पर चल रहे पूर्व सैनिकों के आंदोलन को 30 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिक तथा उनके विधवाओं का समर्थन प्राप्त है। उनकी मांगों पर जल्दी सहानुभूति पूर्वक विचार हो अन्यथा यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी हो जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह के साथ संघ के महासचिव सुमन कुमार, संगठन सचिव राजा कुंवर, बालमुकुंद शर्मा, बालेश्वर सिंह, संजय सिंह, रामजन्म सिंह, सत्येंद्र सिंह इत्यादि शामिल थे।
272 total views, 2 views today