ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार फ्रंटलाइन मैनेजर होते हैं-हीरालाल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इनमौसा खास ढोरी शाखा की बैठक 2 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित सेंट्रल कॉलोनी ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष हीरालाल रविदास और संचालन सचिव रामाशंकर सिंह ने किया।
यहां आयोजित बैठक में 4 मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से 7.5 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन के लिए सभी को बधाई दिया गया। कहा गया कि संडे ड्यूटी सभी माइनिंग स्टाफ को दिया जाए। माइनिंग स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार सीसीएल प्रबंधन ना करें। साथ ही साथ वेलफेयर के तहत सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हीरालाल रविदास ने कहा कि ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार कोयला उत्पादन में फ्रंटलाइन मैनेजर होते हैं। वे पूरी निष्ठा से कंपनी हित में कार्य करते हैं। ऐसे में इनके हितों के बारे में प्रबंधन को सोचने की आवश्यकता है।
मौके पर इनमौसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो सहित बबन रजक, सत्येंद्र नोनिया, अमित कुमार सिंह, पंकज मंडल, पंकज विश्वकर्मा, त्रिलोचन गोप, नवीन साहा, आनंद पासवान, निरंजन वर्मा, भोला नाथ सिंह, केके मंडल, रामनाथ चौहान, गौतम कुमार, बंसल महली, सच्चिदानंद सिंह, श्याम पद बाउरी, अंगज सिंह आदि मौजूद थे।
155 total views, 1 views today