प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर में नारायणी नदी के नमामि गंगे घाट पर हरिहर क्षेत्र विकास मंच, ग्रीन सोनपुर क्लिन सोनपुर और वंदे भारत के संयुक्त तत्वावधान में 2 अप्रैल को साप्ताहिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनपुर अंचल के पूर्व भाकपा सचिव ब्रज किशोर शर्मा को संस्था के संयोजक समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम सोनपुर को प्रदूषण मुक्त और हरियाली युक्त बनाने की ओर अग्रसर एक प्रकल्प है।निश्चित रुप से सोनपुर को ऐतिहासिक गौरव को प्रदान करने की दिशा में यह अभियान एक सफल प्रयास है।
मौके पर दीनबंधु सिंह, अमरनाथ तिवारी, विलायत हुसैन, धनंजय सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, कृष्णानंद सिंह, रमाशंकर राय, जितेंद्र कुमार, रामरित राय सहित सैंकड़ों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
इस तरह का सम्मान नागरिकों में सोनपुर को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का एक सफल प्रेरणादायी प्रयास है, जिसका अच्छा असर पड़ रहा है। यही कारण है कि सोनपुर अनुमंडल स्थापना समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस अभियान के संयोजक अनिल कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए मंच से उन्हें सम्मानित भी किया।
सम्मान के बाद भाकपा के वरिष्ठ नेता ब्रज किशोर शर्मा ने कहा कि यह जागरूकता अभियान जन जागृति करने में सफल रहा है। उन्होंने सोनपुर के गौरव को बढ़ाने में इस अभियान की सराहना की। वहीं संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि से हम सबो को काफी नुकसान पहुंचा है।
आने वाले समय में हम सभी का दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं।
125 total views, 3 views today