तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव को लेकर अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

समारोह में सूफी, गजल, कव्वाली, कवि सम्मेलन, स्थानीय कलाकारों का धमाल व् हास्य कार्यक्रम संभावित

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली एवं गणतंत्र की आदि भूमि पर वैशाली गढ़ के अभिषेक पुष्करिणी के निकट आगामी 4 से 6 अप्रैल तक चलनेवाले तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसे लेकर 2 अप्रैल को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने महोत्सव स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार आगामी चार अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर दोपहर तीन बजे कलश पूजनोत्सव के उपरांत संध्या 5 बजे वैशाली महोत्सव का उदघाटन होगा। जबकि महावीर जयंती की प्रातःकालीन बेला में पारंपरिक रुप से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

विशेष निगरानी के लिए महोत्सव स्थल के विभिन्न स्थानों पर 24 सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। दर्शकों की सुविधा के लिए 24 अस्थाई शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

बताया जाता है कि वैशाली महोत्सव को लेकर मुख्य पथ से अभिषेक पुष्करिणी तक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं। पेयजल के लिए वाटर एटीएम, वाटर टैंकर सहित आठ चापाकल लगाए जा रहे हैं। मीना बाजार सहित अन्य उत्पादों की भी प्रदर्शनी लग रही है।

समारोह स्थल पर 61 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इस बार वैशाली महोत्सव का अपना बेजोड़ रंग रहेगा। एक से बढ़कर एक देश के मशहूर सिंगर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

प्रशासनिक अमला के अनुसार वैशाली महोत्सव के अवसर पर कई मशहूर बॉलीवुड सिंगर, सूफी, गजल, कव्वालों, कवियों और हास्य से लेकर स्थानीय कलाकारों का महसमागम होगा, जिसमें मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, ममता जोशी, साबरी ब्रदर्स, अमरदीप जयकर, अभिजीत आंनद, अभिनव आकर्ष के साथ स्थानीय कलाकार अपनी कला की चमक से महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में वैशाली महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बनाई गई सभी 20 समितियों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों की अद्यतन जानकारी दी गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय शेष बचे सभी कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सभी चीजों को अच्छे से देखने का निर्देश दिया, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। कहा गया कि महोत्सव का आयोजन इसकी गरिमा को देखते हुए उत्कृष्ट रूप से किया जाए।

पदाधिकारी लगातार आयोजन स्थल का भ्रमण करें एवं सभी कार्यों को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था होगी। जगह-जगह लगे 24 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। वैशाली प्रखंड स्थित सभी सरकारी भवनों की ब्लू लाइट से सजावट की तैयारी शुरू की जा रही है।

बैठक में जिलाधिकारी मीणा के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वैशाली भी उपस्थित थे।

 128 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *