दिल्ली से 6000 किलोमीटर की दौड का शंखनाद के साथ बगोदर पहुंचा
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का जूनून दसवीं के छात्र पर छाया कि उसने अपने जुनून को पुरा करने का इरादा पक्का कर घर से निकलकर झारखंड के बगोदर तक की दौड़ लगा दी।
मध्य प्रदेश के जबलपुर केंद्रीय विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र हर्ष कुमार ने बीते एक जनवरी से भारत की राजधानी दिल्ली से 6000 किलोमीटर दौड़ की शंखनाद किया है। उक्त रेस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का यह जुनून मोबाइल छोड़ो और दौड़ो का संदेश हर्ष छात्रों को दे रहे है।
हर्ष ने दिल्ली-मुंबई के रास्ते चेन्नई होते हुए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, कोलकाता होते हुए अब जीटी रोड होते हुए झारखंड के धनबाद, गिरिडीह जिले के बगोदर जीटी रोड के रास्ते दिल्ली लौटने का है।
बता दें कि हर्ष एक अप्रैल की देर शाम बगोदर पहुंचा। हर्ष रात्रि में विश्राम बगोदर के एक होटल में करेंगे और फिर दूसरे दिन 2 अप्रैल की सुबह यहां से प्रस्थान करेंगे।
हर्ष की माने तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए उन्हें लगभग 6000 किलोमीटर दौड़ना है। वह हर 1 दिन में करीब 65 किलोमीटर की दौड़ लगाता है। हर्ष के आगे जीटी रोड पर एक वाहन आगे आगे चलती है।
वह उसके पीछे हर्ष दौड़ लगाते चलता है। जीटी रोड औंरा के समीप हर्ष को दौड़ते देख जिला परिषद उपाध्यक्ष उनसे मिलकर गर्वित महसूस किए और हर्ष का हाल-चाल जानते हुए विस्तार पूर्वक उनसे जानकारी लिए।
253 total views, 2 views today