फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। रेलवे सुरक्षा बल ने घर से भागी युवती को समझा बुझाकर उसके चचेरे भाई के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को बोकारो रेलवे स्टेशन पर तैनात मेरी सहेली टीम की मीना यादव, आदि।
प्रणिती भारती और पुष्पा रानी स्टेशन ड्यूटी के दौरान साथ सहायक उपनिरीक्षक सुधांशु शेखर द्वारा रेलवे स्टेशन की जांच के दौरान दोपहर लगभग 2:10 बजे देखा कि एक युवती बोकारो रेलवे स्टेशन के ऊपरी पुल पर घूम रही है।
पूछने पर उसने अपना नाम बताते हुए पिता का नाम जगदीश कालिंदी, झालदा जिला पुरुलिया पं.बंगाल बतायी। उसके यहां आने का उद्देश्य पूछने पर आनाकानी करने लगी। इसके बाद पूछताछ में उसने खुलासा किया कि, वह अपने माता-पिता को बिना बताए अपने घर से भाग आई है। इसके बाद आरपीएफ द्वारा मामले की सूचना उसके माता-पिता को मोबाइल से दिया गया।
संध्या लगभग 5.30 बजे उसके चचेरे भाई प्रवीण कालिंदी ने अपने परिवार के सदस्य के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, उचित सत्यापन और पहचान के साथ युवती को उसके चचेरे भाई को सुपुर्द कर दिया गया। इस नेक काम के लिए युवती के चचेरे भाई प्रवीण कालिंदी ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बोकारो के प्रति आभार व्यक्त किया।
222 total views, 2 views today