नीटी में 5 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण

मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) के कर्मचारियों को कंप्यूटर परिचालन में दक्ष बनाने हेतु केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 06 अगस्त से 10 अगस्त तक पांच दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नीटी, समीर एवं कैंटीन भंडार विभाग, भारत सरकार के कुल 20 अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सहभागिता की।

बसवराज स्वामी, कुलसचिव, नीटी ने 06 अगस्त, 2018 को इसका उदघाटन किया तथा सभी सहभागियों को संबोधित व प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. अनंत श्रीमाली, श्री सुनील गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा दाभोलकर, आदि ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवर पाइंट सहित मेल मर्ज, यूनीकोड फांट, वाइस टाइपिंग, ई-मेल पत्राचार, विविध हिंदी सॉफ्टवेअर, आदि सहित विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।

10 अगस्त, 2018 को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रो. निखिल मेहता, संयुक्त प्राध्यापक तथा डॉ. अनंत श्रीमाली, सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सहभागियों को संबोधित किया तथा प्रमाणपत्र वितरित किए. प्रशिक्षण में संगीता जाधव, रामोता कुमावत, अरुण विश्वकमार्, मेहश कुमार एम, एल.के. थोपटे, जे.बी. देसाई, वी.ए.पाटणकर, सोनल शिंदे, रामसिंह रावत, पी.बी. परब, संजय राणे, एस.एम.सोनकांबले, यशवंत आईर, दिलीप चव्हाण, महादेव सनाम, गौतम कुमार, सुनील, अतुल तिवारी, राजीव कुमार तथा दिनेश ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने किया।

 


 372 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *