माले की बैठक में पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज करने की घोषणा

बिहार विधानसभा में उठा उजियारपुर दुष्कर्म व् हत्याकांड का मामला

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर में ततमा समुदाय की बेटी की रेप-हत्याकांड को दबाने की जांच कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, घटना को दबाने की कोशिश में लगे, शराब माफियाओं एवं गुंडों से सांठगांठ के आरोपी उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने,  आदि।

माले के पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार को धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर समस्तीपुर एसपी के समक्ष बीते 27 मार्च से 8 कार्यकर्ताओं द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। इस दौरान सदर एसडीएम, सदर डीएसपी से वार्ता में कार्रवाई करने में कोताही बरतने पर वार्ता विफल हो गई।

इसे लेकर बीते 31 मार्च को समस्तीपुर के एसपी से भी वार्ता हुई, लेकिन उजियारपुर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई को लेकर एसपी से भी वार्ता विफल हो गई। एसपी के बारे में बेहतर चर्चा है, लेकिन थानाध्यक्षों की मनमानी, भ्रष्ट, तानाशाही रवैया जारी है।

कहीं पीड़ित का एफआईआर नहीं लिया जा रहा है, तो कहीं दबाब में एफआईआर लिया जाता है। इसके बाद दबंगों की ओर से भी काउंटर एफआईआर करा दिया जाता है। यहाँ तक की सनहा लेने में भी आनाकानी किया जाता है।

जिले में शराब माफियाओं, भू माफियाओं, अपराधियों को खुल्लम खुल्ला संरक्षण दिया जाता है। सच बोलने, सच लिखने, आंदोलन करने वाले को परेशान किया जा रहा है। दुष्कर्म व् हत्या मामले को लेकर अनशन पर बैठे अनशनकारियों की स्थिति काफी खराब है। सभी अनशनकारियों को सलाईन चढ़ाया जा रहा है। इसके बाद भी जिला प्रशासन मामले में अबतक अनदेखी करती रही है।

इसके खिलाफ भाकपा माले जिला स्थाई समिति ने शहर के मालगोदाम चौक पर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा के पर्यवेक्षण में 31 अप्रैल को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में बैठक कर लगातार अनशन को जारी रखते हुए अनशन के समर्थन में 3 अप्रैल की संध्या अनशन स्थल से मशाल जुलूस निकालने एवं 4 अप्रैल को हजारों की भीड़ ईकट्ठा करते हुए समस्तीपुर बंद आंदोलन करने की घोषणा की गई।

उक्त बैठक में महिला नेत्री बंदना सिंह के अलाव अमित कुमार, महावीर पोद्दार, ललन कुमार, फूल बाबू सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

माले विधायक गोपाल रविदास ने विधानसभा से घटना को दबाने वाले थानाध्यक्ष को मुअत्तल करने की मांग की

समस्तीपुर के उजियारपुर रहिवासी ततमा समुदाय की युवती हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय, अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं घटना को दबाने वाले उजियारपुर के थानाध्यक्ष अनील कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग भाकपा माले विधायक कॉ गोपाल रविदास ने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से किया। उन्होंने अनशनकारियों को सुधी लेने की भी मांग की।

ज्ञात हो कि, लगभग 6 माह पूर्व उजियारपुर के सातनपुर पंचायत के वार्ड-7 निवासी प्रवासी मजदूर विनोद दास की पुत्री का दुष्कर्म- हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को एस्बेस्टस के बांस से टांग कर आत्महत्या का रुप देने की कोशिश अपराधियों द्वारा की गई थी, जबकि एसबेस्टस का छत काफी नीचे था।

मृतका के शरीर में मिट्टी लगा था। उसके अंतः वस्त्र को उसके मुंह में ठूस दिया गया था। मृतका की मां को फोन कर अरोपी केस उठाने की धमकी दे रहा है। चर्चा के अनुसार आरोपी को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। इस वजह से उजियारपुर थानाध्यक्ष आरोपी को बचाने की कोशिश में लगा है।

दिवंगत पीड़िता को न्याय देने की मांग पर जब माले के बैनर तले उजियारपुर थाना का घेराव किया गया तो शराब माफियाओं एवं अपराधियों को थाना पर ईकट्ठा कर माले कार्यकर्ताओं पर हमला की कोशिश की गई। पूर्व विधायक एवं महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष कॉ मंजू प्रकाश पर भी हमला किया गया। इसका विडियो, फोटो आदि भी मौजूद है।

इस मामले पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक से माले विधायक भी मिले। जिलाधिकारी से माले प्रतिनिधि भी मिला, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अंततः 8 माले कार्यकर्ता इस मामले को लेकर 27 मार्च से समस्तीपुर एसपी के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये।

एसडीओ, डीएसपी से वार्ता विफल होने के बाद एसपी से भी वार्ता विफल रहा। फलतः इस मामले को माले विधायक गोपाल रविदास ने बीते 31 मार्च को बिहार विधानसभा में उठाया। इस बीच माले कार्यकर्ताओं ने आगामी 4 अपैल को समस्तीपुर बंद का आह्वान किया है।

 102 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *