विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के पुणे गया झारखंड का एक और मजदूर पलायन की भेंट चढ़ गया। स्थानीय विधायक के प्रयास से शव को पुणे से झारखंड लाया जा सका।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में आजसू पार्टी गोमियां पंचायत के युवा नेता धीरेंद्र पासवान उर्फ मंटू पासवान के चचेरे भाई का दामाद स्वर्गीय गोपाल पासवान प्रवासी मजदूर के रूप में महाराष्ट्र के पुणे में रोजगार की तलाश में डेढ़ माह पूर्व गया था।
काम करने के दौरान वहां उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी गोमियां विधायक को मिलने के बाद मंटू पासवान को एंबुलेंस कर रांची एयरपोर्ट भेजा गया, ताकि मृतक गोपाल के शव को उसके पैतृक गांव लाया जा सके। शव को ऐम्बुलेंस से एक अप्रैल को रात्रि लगभग 9 बजे गोमियां सिंगली टोला लाया गया।
उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। इस संबंध में गोमियां विधायक ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को यथासंभव मदद करेंगे। आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में शोक में डूबे परिवार की हौसला बढ़ाएं।
विधायक ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लाश पर भी राजनीति करने से नहीं चूकते हैं। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
139 total views, 2 views today