बीएंडके 81.65 लाख, ढोरी 42 लाख और कथारा क्षेत्र ने 23.30 लाख मैट्रिक टन किया कोयला उत्पादन
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के तीन कोयला क्षेत्र में दो ने जहां लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा वहीं कथारा क्षेत्र ने निर्धारित लक्ष्य 25 लाख टन से थोड़ा कम किया।
सीसीएल बीएंडके एरिया ने लक्ष्य से अधिक 81.65 लाख, ढोरी ने 42 लाख टन और कथारा क्षेत्र ने 23.30 लाख मीट्रिक टन वार्षिक कोयला उत्पादन करने में सफल रहा। वही बीएंडके ने जहां 105 लाख क्यूबिक मीटर, ढोरी ने 82.40 लाख क्यूबिक मीटर और कथारा क्षेत्र ने 75.50 लाख क्यूबिक मीटर अधिभार (ओबी) का निस्तारण किया।
प्रबंधकीय सूत्रों के अनुसार इस बार बीएंडके क्षेत्र 81.50 लाख टन, ढोरी 40.55 लाख टन और कथारा क्षेत्र 19.75 लाख मीट्रिक टन कोयले का संप्रेषण रेल और ट्रक से किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र का उत्पादन लक्ष्य 81.60 लाख टन, ढोरी क्षेत्र का 42 लाख और कथारा क्षेत्र का 25 लाख टन निर्धारित था।
बीएंडके जीएम एमके राव, ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल व कथारा जीएम हर्षद दातार ने कहा कि टीम वर्क के साथ-साथ श्रमिक संगठनों, विस्थापितों और प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से यह सफलता मिली है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
122 total views, 2 views today