सेवानिवृत्त 9 कर्मचारियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न पदों पर कार्यरत 9 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर 31 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी एवं क्षेत्र के एसीसी सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ हीं शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवनिवृतों को उपहार स्वरूप श्रीफल, सेवा अवधि प्रमाण पत्र, चांदी का सिक्का एवं ब्रीफकेस भेंट की गई। सेवानिवृत्त कर्मचारियों में क्रमशः कथारा वाशरी के पंचू गोप, स्वांग कोलियरी के इंदू प्रसाद गुप्ता, कौशर अली, जारंगडीह के नागेश्वर मेहता, कथारा कोलियरी के एसके राणा, मो. कमालुद्दीन, आदि।

गोविंदपुर भूमिगत खदान के करमी देवी, क्षेत्रीय वित्त विभाग के अभिजीत भट्टाचार्य एवं आरआर शॉप जारंगडीह के सगीर अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे।

मौके पर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी ने कहा कि जो लोग नौकरी में आते हैं, उनके नियुक्ति एवं सेवानिवृत्त होने की तिथि निर्धारित रहती है। ऐसे में जो भी कर्मचारी स्वास्थ्य रहकर बेदाग सेवानिवृत्त हुए सभी किस्मत के अच्छे रहे।

आप सबों की यह उम्र की पहली पारी समाप्त हुई। अब दूसरी पारी में सभी ने प्रवेश किया है। अब वे सभी स्वतंत्र रूप से परिवार, समाज की सेवा कर सकते हैं। सभी शेष अवधि जहां भी रहें, सपरिवार सकुशल तथा स्वास्थ्य रहें। ईश्वर से मेरी यही कामना होगी।

समारोह में इसके अलावा सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती, एसीसी सदस्य सह एजेकेएसएस के सचिन कुमार, एचएमकेपी के शमसुल हक, एक्टू के बालेश्वर गोप, एटक के मथुरा सिंह यादव, जमसं के अशोक रविदास, जेसीएमयू के लालधन मांझी, भामसं के यदुनाथ गोप आदि ने भी कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रदीप यादव, वसंत घांसी, शैलेश प्रसाद, पार्वती देवी आदि कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक आलोक कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती ने किया।

 128 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *