ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। लायंस क्लब ऑफ एलिट गिरिडीह तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से रामनवमी के अवसर पर रामभक्तो के लिए शरबत पेयजल और फर्स्ट एड किट की व्यवस्था किया गया था।
रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह एलिट द्वारा संयुक्त रूप से नगर थाना के सामने रामेश्वर आर्केड में शरबत वितरण एवं फर्स्ट एड कीट की व्यवस्था की गई। जिसमे करीब 5000 रामभक्तो ने ठंडा शरबत का आनंद लिया और करीब 100 रामभक्तो को फर्स्ट एड दिया गया।
मौके पर सीसीआई के सचिव राहुल बर्मन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, गोपाल भदानी, सुजीत कपीसवे, मनीष विनायक, लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, रीजन चेयर पर्सन राजेश गुप्ता, क्लब सचिव लायन दशरथ प्रसाद, क्लब कोषाध्यक्ष लायन राहुल कुमार, सुदीप गुप्ता समेत कई अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
इस अवसर पर गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनु को केसरिया अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा सरहनीय प्रयास किया जा रहा है।
186 total views, 1 views today