प्रदर्शन में चौधरी टोला प्रथम तथा बोरिया बस्ती रहा दूसरे स्थान पर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रामनवमी के अवसर पर बोकारो जिला के हद में जगह जगह अखाड़ा का आयोजन किया गया। इससे इतर रामनवमी के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा शिव मंदिर परिसर में अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी।
यहां क्षेत्र के 8 स्थानों से हजारों की संख्या में राम भक्तों ने जय श्रीराम का नारा लगाते जुलूस के शक्ल में महावीरी झंडा लेकर पहुंचे। बड़े बड़े झंडे और लाठियों से मानो कथारा शिव मंदिर परिसर पूरी तरह पट गया। राम भक्तों का उत्सव यहां देखते ही बन रहा था। यहां एक से एक बढ़कर एक झंडा देखने को मिला।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर 30 मार्च की देर संध्या कथारा मोड़ शिव मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखाड़ा का आयोजन किया गया। अखाड़ा चौधरी टोला, बोरिया बस्ती, कथारा दुर्गा मंदिर, एक नंबर महावीर मंदिर, चार नंबर दुर्गा मंडप, महली बांध, बांध बस्ती एवं एक नंबर हनुमान मंदिर से राम भक्तों का जत्था शिव मंदिर मुख्य अखाड़ा स्थल पर पहुंचकर लाठी तथा पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वांग गोविंदपुर फेस टू परियोजना के पीओ डी के गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू तथा प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा ने अखाड़ा में शामिल तमाम कमेटी के पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चौधरी टोला से रामचंद्र सिंह यादव, रूप लाल यादव, बालदेव यादव, बोरिया बस्ती से कारू गोप, विनोद यादव तथा दशरथ महतो, बांध कथारा से कृष्णा रजवार, बिरसा रजवार तथा दिनेश यादव, बांध बस्ती कथारा से गोपाल यादव, गोविंद यादव तथा दयाल यादव, कथारा दुर्गा मंदिर से रामराज भुईयां, कथारा चार नंबर से राजेश कुमार पांडेय, राजेश मिश्रा, आदि।
नीचे मोड़ महावीर मंदिर से राजेंद्र पंडित सहित अन्य स्थानों से पहुंचे अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। यहां मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा अखाड़ा व् रामनवमी कमिटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे। वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जितेन गुड़िया, बैजू मरांडी सदल बल मौजूद थे।
197 total views, 3 views today