तीन स्थलों की महावीरी झंडा एकसाथ किया भ्रमण, पुलिस प्रशासन की पैनी नजर
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते सप्ताह से जोर शोर से तैयारी की जा रही रामनवमी का त्योहार 30 मार्च को क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 30 मार्च की सुबह से ही महावीरी ध्वजा रोपण एवं पूजा पाठ आचार्य प्रफूल्य चटर्जी द्वारा प्रारंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा।
यहां स्थानीय मुखिया सहित पंचायत के प्रायः हरेक मुहल्ले के रहिवासी (महिलाएं एवं पुरुष) बजरंग बली की विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में फुसरो की चर्चित महिला चिकित्सक सह अंगवाली स्थित राधेश्याम गौशाला की संचालिका डॉ रविंद्रउषा सिंह का पूजा समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। डॉ उषा ने भी पूजारी, मुखिया, पंसस सहित समिति के कई पदाधिकारियों को भगवा चादर से सम्मानित किया।
बताया जाता हैं कि रामनवमी के अवसर पर अपराह्न तीन बजे बांध धार, ढांगी महुआ एवं मंडपवारी चौक एक साथ तीन तीन विशाल महावीरी ध्वजा के साथ जुलूस निकाली गई।जुलूस पुरानी रूट मुस्लिम टोला, काली मंदिर चौक, रामधाम चौक, यादु नायक मोड़ होते मानस स्थल, राजाटांड़, नहर चौक, सड़क टोला, जयसवाल टोला, आदि।
नायक टोला, जोरियाधार, मिश्रा टोला,यादव टोला होते पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। जुलूस में शामिल युवकों की टोली गाजे बाजे के साथ खूब नाच थिरक रहे थे। जगह जगह कई आयोजकों द्वारा शरबत, चना, गुड़ आदि का वितरण किया जा रहा था। प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी बतौर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तापेश्वर सिंह, आदि।
थाना की ओर से एएसआई जे एस बाईपोई फोर्स के साथ, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंसस बोबी देवी, समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, प्रफूल्य बाबा, देवब्रत जयसवाल, शस्त्र लाइसेंसधारी अभय मिश्रा, रियाज अहमद, खुर्शीद अहमद, राम बिलास रजवार, सचिन मिश्रा, प्रेमकुमार सोनी, मोती रजवार, शोखा बाबा, अमित मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, भगवान दास नायक सहित सैकड़ों ग्रामीण जुलूस में शामिल थे।
देर रात को अंगवाली के मंडपवारी चौक पर पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने बंगला भाषा में आकर्षक छवू नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मस्ती के साथ देखा।
173 total views, 2 views today