चैत नवरात्रि पर योगनगर में नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन व् जगराता

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के योगनगर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर यहां रात्रि में माता का जगराता का आयोजन किया गया।

चैत नवरात्र के दौरान योग नगर स्थित श्रीश्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि विशेष पर मंदिर में पूजा अर्चना कर नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें बसंती मां दुर्गा के नौ रूपों में पूजा गया। पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया।

उसके बाद महा भोग प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु दुर्गा मंडप में आकर भोग ग्रहण किया। साथ ही साथ नवमी हवन कर दुर्गा पूजा की गई। यहां उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा जनकल्याण व् समाज के उत्थान के लिए रहिवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से देर रात जागरण का आयोजन भी किया गया। माता जागरण का उद्घाटन केंद्रीय सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राकेश चंदन, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव तथा नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी द्वारा लाल फीता काटकर तथा दुर्गा मां के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बसंती मां दुर्गा पंडाल के पुजारी पाणिग्रही ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माता रानी की पूजा कर मां दुर्गा से जो भी मन्नते मांगी जाती है, वह पूरी हो जाती है।

मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों में जय सिंह नायक, अजीत कुमार श्रीवास्तव, पिंटू सिंह, विनोद सिंह, नटवर प्रधान, आशुतोष शास्त्री, संजय प्रधान, सुखदेव प्रधान, राजेश दास, दशरथ पान सहित काफी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।

 117 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *