रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय के नेतृत्व में कसमार बाजार तथा यहां के गली मुहल्लो में रामनवमी को लेकर 29 मार्च को फ्लैग मार्च किया गया।
कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए हर क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर शांति बहाल करने की अपील किया गया। इस अवसर पर फ्लैग मार्च में शामिल स्वयं बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने कसमार प्रखंड में रामनवमी पर्व सही ढंग से रहिवासियों से शांतिपूर्ण मनाने और भाईचारे का मिशाल कायम रखने की अपील की गयी।
ज्ञात हो कि, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय ने पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महान पर्व रामनवमी सही ढंग से मनाने की अपील की। साथ हीं उन्होंने कहा कि सच्ची पूजा के लिए शांति बहाल जरूरी हैं। क्षेत्र में सुख, समृद्धि बना रहे यह प्रयास क्षेत्र के तमाम रहिवासियों को करने की आवश्यकता है।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी पांडेय ने अमन पसंद रहिवासियों से मिलकर क्षेत्र में शरारती तत्व पर निगरानी रखने की बात कही, ताकि कोई भी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जा सके। फ्लैग मार्च में रमेश बरनवाल के अलावे आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।
224 total views, 1 views today