सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे त्रि-दिवसीय कार्यशाला का समापन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। प्रांतीय योजनानुसार गिरिडीह जिला के हद में बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 29 मार्च को त्रिदिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ वर्ष भर के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाना एवं उनका समुचित ढंग से क्रियान्वयन करना है, ताकि विद्यालय समाज की आकांक्षाओं पर खरा उतर सके।

इस कार्यशाला में पंचपदी शिक्षा पद्धति, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा, वार्षिक कार्य योजना आदि पर चर्चा की गई। बच्चों के ज्ञान के लिए कक्षा प्रबंधन, टीएलएम, पीएलएम आदि के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना विद्या भारती का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय को आदर्श एवं श्रेष्ठ बनाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या का अवलोकन करना चाहिए, ताकि विद्यालय में अध्ययनरत भैया-बहन ना केवल पठन-पाठन में बेहतर बने, बल्कि समाज के लिए एक उदाहरण बन सके। कार्यशाला में समस्त आचार्य, दीदी आदि उपस्थित थे।

 154 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *