ड्रोन कैमरे से की गयी स्थिति की समीक्षा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस द्वारा 29 मार्च को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा का दौरा किया गया। दौरे के क्रम में रामनवमी अखाड़ा के आसपास ड्रोन कैमरे से स्थिति की समीक्षा की गयी।
जानकारी के अनुसार रामनवमी को लेकर पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी आदि पंचायतों में प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचकर मंदिर परिसर, आयोजन स्थल, अखाड़ा स्थल, जुलूस रूट आदि का गहनता से जायजा लिया। यहां विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, पूजा समिति एवं दोनो समुदाय के गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से पूरे परिक्षेत्र का छायांकन किया गया। अंगवाली मंडपवारी चौक पर पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विनय कुमार, पंचायत सेवक दामोदर स्वरूप, अवनी दास, आदि
मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंसस बोबी देवी, उप मुखिया रियाज अहमद, पूजा समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, शस्त्र लाइसेंसधारी अभय मिश्रा, दामोदर मिश्रा, खुर्शीद अहमद सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे, जो ड्रोन कैमरा उड़ाए जाने का नजारा देख रहे थे।
चलकरी में मुखिया सह मुखिया संघ के उपाध्यक्ष अकलेश्वर ठाकुर, पंसस इंद्रजीत मंडल, मोमिन कमिटी के सदर, पिछरी में अध्यक्ष गणेश मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित बीडीओ, सीओ आदि प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पूजा समिति, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से कहा कि रामनवमी जुलूस निकालने के पूर्व सशस्त्र बल के जवान पंचायत में पहुंच जायेंगे।अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध तुरंत शिकायत करें तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
156 total views, 1 views today