रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर में चैती दुर्गा पूजा की पहली पूजा पर भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। दूरदराज से आये माता के भक्तों ने विधि विधान के तहत पूजा अर्चना किए।
ज्ञात हो कि, कई वर्षों से चैती दुर्गा पूजा कसमार प्रखंड के कई जगहों पर धूमधाम से मनाई जाती है। बताया जाता है कि कसमार प्रखंड के हद में चांदीपुर, मधुकरपुर, खुदीबेड़ा, पूर्णी, बगियारी आदि में चैती दुर्गा पूजा की जाती है। चैती दुर्गा पूजा कम जगहों पर होने के कारण दूरदराज के श्रद्धालु पूजा पंडालों में पहुंचकर माता का दर्शन कर अपनी मनोकामना की मांग करते हैं।
181 total views, 1 views today