नयागांव में बस व् कार में आमने-सामने टक्कर, एक की मौत दो घायल

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र के बहेरवा गाछी के निकट निर्माणाधीन फोर लेन पर 28 मार्च की देर रात कोच बस और कार की आमने सामने की टक्कर में एक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को चिंतनीय स्थिति में पटना के पीएमसीएच ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च की रात्रि लगभग 9 बजे छपरा से पटना की ओर जा रही शाने बिहार नामक कोच बस विपरीत दिशा से आ रही हुंडई कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य को बेहद गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। दुर्घटना के उपरांत उक्त शाने बिहार कोच में सवार सभी यात्री बस छोड़कर भाग निकले।

बताया जाता है कि, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर नयागांव पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि बेहद गंभीर स्थिति में दो घायलों को पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है, जबकि कार के चालक की सीट पर फंसे होने के कारण कार काटकर उसे निकाला गया। उन्होंने बताया कि चालक मौत हो चुकी है तथा अभी पहचान नहीं हो पाई है।

उक्त घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो विपरीत दिशा से आ रही दोनों ही वाहन इस टक्कर के बाद एक दिशा में मुड़ गए। यह घटना वही घटित हुई जहां बीते सप्ताह छपरा से पटना जा रही एक स्कॉर्पियो के पलट जाने से लगभग 57 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इधर बस और कार की टक्कर के बाद निर्माणाधीन फोरलेन दोनों तरफ से जाम हो गया और घटनास्थल पर रहिवासियों की भारी भीड़ जमी रही। मौके पर मौजूद स्थानीय नयागांव के विष्णु तिवारी अपने साथियों के साथ पुलिस के सहयोग में राहत कार्य में लगे थे।

उनके साथ अन्य दर्जनों ग्रामीण रहिवासी भी सहयोग कर रहे थे। समाचार प्रेषण तक बचाव कार्य चल रहा था। मृतक तथा घायल के नाम-पता की जानकारी पुलिस को नहीं हो पाई है।

 

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *